Skip to main content

सपने में लड़की देखने का मतलब | What Does It Mean If I Dream About a Girl

सपने में लड़की देखने का मतलब || सोते समय आते हैं ‘लड़कियों’ के सपने, तो ज़रूर देखें वीडियो|| जानिए सपने में लड़की देखना शुभ है या अशुभ ||Meaning of seeing girl or women in dream


सपनो (Dreams) पर किसी इंसान का कोई ज़ोर नहीं चलता. ये सपने (Dreams) कभी भी किसी को भी आ सकते हैं. सपने कईं प्रकार (Multiple types) के होते हैं. जिनमे से कुछ सपने बेहद अच्छे होते हैं और कुछ बेहद डरावने (scary). आपको हम बता दें कि सपनों के दो मुख्य रूप होते हैं. एक सपने (Dreams) हम रात को नींद में देखते हैं और दुसरे हम अपने सुनहरे और उज्जवल भविष्य (Bright future) को लेकर देखते हैं. सपने आना common बात है. लेकिन हर सपने का अपना अलग अर्थ होता है. ऐसे में यदि सोते समय सुंदर स्त्रीयों (Beautiful womens or girls) के सपने आए तो बात ही कुछ और है. सपने में स्त्री या लड़की को देखना एक ऐसा सपना है जिसका  मनोवैज्ञानिक और ज्योतिष(Psychology and astrology) दोनों ही स्तर पर अलग-अलग अर्थ (Meaning) होता है। यहां हम आपको ज्‍यातिषीय महत्‍व से स्‍त्री या कन्‍या को सपने में देखने का मतलब बताने वाले है, लेकिन इससे पहले ये जरूरी है कि आपको याद हो कि आपने उसे किस अवस्‍था में देखा है या क्‍या करते हुए देखा है।aaiyejnate hai sapne mein ladki dekhne ka matlab kya hota hai..........



Astrology के अनुसार सपनों में हमें लड़कियां या महिलाएं जिस भी रूप में दिखाई देती हैं, उनकी अपनी एक अलग व्याख्या है. इसलिए यदि आपको सपने में कोई लड़की (Women) खड़ी एवं मुस्कुराते (Smile) हुए दिखाई दे तो इसका मतलब आप की जिंदगी में आपको बहुत जल्द धन की प्राप्ति (Going to get money soon) होने वाली है और आपकी तरक्की (Promotion) होने वाली है.



किसी महिला या लड़की को सजती aur संवरती देखना बेहद शुभ माना जाता है. अगर आपको भी ऐसा सपना (Dream) आए तो समझ लीजिए बहुत जल्द आपके घर में कोई खुशखबरी (Good news) आने वाली है. इसका मतलब यह भी हो सकता है कि आपकी शादी (Marriage) तय होने वाली है या फिर आपके घर में किसी बच्चे की किलकारी गूंजने वाली है.



यदि किसी व्यक्ति को सपने में बहुत सुंदर लड़की या परी (Beautiful girl or angel) दिखाई दे तो उसे सुख और धन प्राप्त होने के योग बनेंगे। पारिवारिक विवाद (Family disputes) दूर होंगे और शुभ समाचारों की प्राप्ति होगी।



सपने में किसी स्त्री को खड़े देखना आने वाले समय में धन प्राप्ति (Getting wealth soon) का संकेत होता है। अगर कोई व्यक्ति अपने सपने मे किसी स्त्री को बड़े-बड़े झुमके (Big ear-rings) पहने या घूंघट डाले किसी स्त्री को देखता है तो इसका अर्थ होता है कि उसे जल्द ही कोई खुशखबरी (Good news) मिलने वाली है और अगर जातक विवाहित है तो खुशहाल विवाहित जीवन (Happy married life) की निशानी माना जाता है।



अगर सपने में लड़की फूलों का हार (Flower necklace) लाते देखता है तो उसे अपने कॅरियर (Career) में अनपेक्षित ऊंचाई मिलती है और अगर सपने में कोई स्त्री के साथ शतरंज (Chess) या कोई अन्य खेल खेलते हुए देखे तो यह भी धन प्राप्ति (Wealth) का संकेत होता है।



यदि सपने में कोई कुरूप काली स्त्री, काले वस्त्रों में दिखाई देती है तो यह अशुभ स्वप्न (Bad dreams) माना जाता है। ऐसा सपना देखने वाले व्यक्ति को कठिन समय (Difficult times) का सामना करना पड़ सकता है।



सपने में यदि कोई देखता है कि उसने प्रेमिका (Girl-friend or lover) को छोड़ दिया है, तो उसे भी धन प्राप्ति होती है.

सुनहरे बालों वाली लड़की दिखती है, तो समझ लीजिए आपकी lottery लग गई. ऐसे व्‍यक्‍ित की शादी धनी परिवार में होने की संभावना होती है.



सपने में आप किसी लड़की के साथ Romance करते है, तो आपको बहुत जल्द अपने कार्य में सफलता (Success) मिलने वाली है.साथ ही ये उसकी love-life भी अच्छी होने का संकेत देता है।



अगर कोई लड़की सपनें में शादी के जोड़े में (Marriage dress) दिखें तो समझ लें कि यह आपके लिए शुभ संकेत है। इसका मतलब है कि आपके जीवन में खुशियां आने वाली है, लेकिन अगर आपने दुल्हन (Bride) को रोती हुई अवस्था में देखा है तो इसका मतलब है आज उसका अपने सास-ससुर (Parents in law) से झगड़ा होने वाला है।



अगर आप सपने मे किसी महिला को गाना-गाते या फिर नाचते (Singing or dancing) हुऐ दिखे तो समझ लेना आपका अपने प्रेमी-प्रेमिका (Lovers) के साथ वह आखिरी दिन है, क्योंकि इसका मतलब है कि आपका उनसे रिश्ता टूटने के कागार पर है।



अगर आप सपने में सफेद साड़ी पहने किसी बूढ़ी औरत (Old lady) को देखते हैं तो यह एक शुभ स्वप्न है। इस स्वप्न के अनुसार भविष्य में आपकी धन संपत्ति (Wealth) बढ़ने वाली है। इतना ही नहीं इस स्वप्न का एक और मतलब भी है। जिसके अनुसार आपकी सामाजिक प्रतिष्ठा (Social reputation) भी बढ़ सकती है। स्वप्न शास्त्र के अनुसार यह बहुत ही सुंदर और शुभ (Beautiful and auspicious) स्वप्न है। इस स्वप्न के सिर्फ शुभ फल ही बताए गए हैं।



आप सपने में अगर किसी स्त्री से बात कर रहे हैं तो यह एक बेहद ही शुभ स्वप्न (Very good dream) है। इस स्वप्न के अनसार भविष्य में आपके मान-सम्मान (Respect) में बढ़ोतरी हो सकती है। यह स्वप्न आपको आपके व्यापार में भी तरक्की दिला सकता है और अगर आप नौकरी (Job) करते हैं तो इस स्वप्न के अनुसार जल्द ही आपका नौकरी में प्रमोशन हो सकता है।



अगर आपको ख्वाब में behad hi zyada हसीन महिला दिखाई देती है, तो इसका मतलब आपको आपकी मनचाही नौकरी (Desired job) जल्दी ही मिलने वाली है. इसके विपरीत अगर कोई लड़की आपको फूलों के साथ सपने में दिखाई दे तो इसका मतलब (Meaning) जल्द ही आप career की ऊंचाइयों पर पहुंचने वाले हैं.






Comments

Popular posts from this blog

लड़को की इन गलतियों की वजह से लडकियां करती है उन्हें रिजेक्ट | Why do gir...

लड़को की इन गलतियों की वजह से लडकियां करती है उन्हें रिजेक्ट || Ladkiyan proposal kyun reject karti hai Why do girls reject boys proposal ladko को अक्सर लड़कियों से एक ही शिकायत होती है कि वो बेवजह उनके proposal ko kyun reject kar deti hai, लड़कों को लगता है कि जब लड़की को उनसे बात करने में, उनके साथ चाय-कॉफी-लंच (Tea, coffee and lunch) करने में और यहां तक कि facebook aur whatsapp par chat करने से भी कोई दिक्कत नहीं है तो फिर प्यार की बात आते ही कौन सा पहाड़ टूट पड़ता है? toh dost iske liye सबसे पहले तो अपने दिमाग से ये बात निकाल दीजिए कि हर वो लड़की जो आपसे बात करती है या आपके साथ वक्त बिताती है, उसे आपसे प्यार है या वो आपकी girlfriend बनना चाहती होगी।दूसरी बात ये कि हो सकता है कि आगे चलकर आपका दोस्ती का रिश्ता सचमुच प्यार (Love) में बदल जाए,kyunki अपनी पसंद का पार्टनर ढूंढते वक्त ladkiya किस तरह के लड़कों से एकदम दूर रहना पसंद करती हैं? ऐसी कौन-सी चीजें हैं जो लड़कियों को लड़कों को reject करने पर मजबूर कर देती हैं? हम आपको बताते हैं iske reasons

१० सबसे आसान ब्यूटी हैक्स लड़कियों के लिए || 10 Life saving beauty hacks ...

Good Morning GIFs & Images For Whatsapp & Facebook Message, Status & DP

Good Morning GIFs & Images For Whatsapp & Facebook Message, Status & DP Good Morning GIFs & Images For Whatsapp Good Morning Images For Whatsapp Good Morning Images For Facebook Good Morning Images For Whatsapp & Facebook