Skip to main content

Kiss करते समय भूलकर भी मत करना यह ग़लतियाँ | Pehli kiss kaise kare? Tips ...




Kiss करते समय भूलकर भी मत करना यह ग़लतियाँ | Pehli kiss kaise kare? Tips For How to First Kiss In Hindi || Things to avoid while kissing


आपने कभी ना कभी किसी ना किसी को kiss तो किया ही होगा, लेकिन किस के बारे में ये बातें जानते हैं आप?..नहीं जानते ..toh friends aaiye hum apko batate hai kiss karne ke time apko kin baaton ka dhyaan rakhna hai , haan friends सभी partner अपने प्यार का इजहार करने के लिए kiss करना पसंद करते हैं aur ज्यादातर होंठो का चुंबन ही लिया जाता है।isiliye आप चाहे प्यार के खेल में नए खिलाड़ी हों या अनुभवी, लेकिन आपको अपने साथी को kiss करने से पहले कुछ बातों का ध्यान रखना जरूरी हो जाता है क्योंकि इससे partner को परेशानी हो सकती है। आइए जानिए ऐसी ही कुछ बातों के बारे में..........

जगह का ख्याल रखें
मौके तो कई बार आते हैं, लेकिन आप हर बार lucky साबित हों यह जरूरी नहीं है. आपको ये सीखने की जरूरत है कि कैसे आप उस जगह और मौके का फायदा उठा सकते हैं. यानी जब अगली बार आप दोनों साथ हों तो नदी के किनारे, park की हुई गाड़ी में, सनसेट देखते वक्त, शाम को drive पर जाते समय. mood बनाइए और उन्हें थाम लीजिए. अब वक्त है एक कोमल लेकिन उत्साह से भरे kiss का. सही जगह का ध्यान रखकर आप अपने साथी को ऐसा अनुभव दे सकते हैं जो वो कभी नहीं भूलेंगी. लेकिन ख्याल रखिए kiss करते वक्त आपको अपने हाथों (Hands) पर काबू रखना होगा. किस के वक्त बस किस ही कीजिए.उनके सपनों के rajkumar बनिए. उनकी कमर को थोड़ा आराम से पकड़िए. कभी अपने दोनों हाथों से उनके चेहरे को थामिए तो कभी उनकी उंगलियों में अपनी उंगलियां उलझाइए. जैसे-जैसे वो उत्साह में आए उन्हें जोर से थामिए, अलग अलग तरह से प्रेम (Love) का एहसास दिलाइए.

सही ऊर्जा का सही इस्तेमाल
अपनी ऊर्जा पर काबू रखि‍ए. किसी film या नाटक से प्रेरित होकर अपनी kiss को नाटकीय बनाने की जरूरत नहीं है. अगर उन्हें आपकी किसी भी हरकत में बनावट नजर आई तो वो हंसे बिना नहीं रह पाएंगी. उन्हें ऐसी deep kiss देने की जरूरत है, जिससे उन्हें ये एहसास हो जाए कि आपकी दुनिया उनसे ही है. कुछ देर बाद आप उन्हें kiss करते करते थम जाइए और उन्हें निहारिए. तब तक जब तक कि वो आपको अपनी ओर आने का इशारा नहीं करती और फिर से kiss कीजिए. ध्यान रहे, इस बार सिर्फ अपने होठों (Lips) को उनके होठों पर फेरकर उनके लबों की कोमलता का एहसास कीजिए.

केवल होठों पर ही अटके न रहें
lips पर लंबे समय तक किस करने से बोरियत का अनुभव भी हो सकता है. इसके लिए आप उनके face के अलग-अलग हिस्सों पर kiss कर सकते हैं. उनके गाल, उनकी ठोडी, आंखों और माथे (Forehead) पर भी किस करना आपके साथी को अच्छा अनुभव दे सकता है.खास खयाल रख‍िए क‍ि जब आपको एहसास हो कि उनकी सांस बढ़ने लगी है. तो सही वक्त है उनकी गर्दन पर जाने का और फिर उनकी colller bone पर, फिर कंधों और फिर हाथों पर किस कीजिए. केवल इस बात का ख्याल रखिए कि उन्हें ये महसूस होता रहे कि आप उन्हें कितना चाहते हैं.आपका पूरा ध्यान केवल उनके लबों (Lips) पर नहीं होना चाहिए. अब जब अगली मुलाकात हो तो उन्हें एहसास (Feel) होने दीजिए कि आप उन्हें कितना प्यार (True love) करते हैं. 

सांस की बदबू
kiss करने से रिश्ता मजबूत होता है और कपल का आपस में प्यार भी बढ़ता है लेकिन किस करने से पहले अपनी सांसों को ताजा कर लें ताकि partner को कोई परेशानी न हो। कभी भी भोजन करने के तुरंत बाद किस न करें क्योंकि इससे मुंह में से प्याज और लहसुन की दुर्गंध से mood खराब हो सकता है।isiliye aap mouth freshner ka use zaroor kare...

किसिंग से पहले सिगरेट न पिएं
जरा सोचिए कि ash-tray को किस करने पर कैसा लगेगा? किसी ऐसे आदमी को kiss करने पर ऐसा ही लगेगा, जिसने तुरंत सिगरेट पी हुई हो yani smoking ki ho। isiliye अपने साथी से मिलने से पहले सिगरेट से दूर रहें।

फटे होठों से बचें
अपने फटे होठों (Cracked lips) को ठीक करें। इस बात का कोई मतलब नहीं है कि आप या आपके साथी को फटे होठों की वजह से दिक्कत हो। किस करना एक बेहतरीन अनुभव होना चाहिए न कि दर्द (Painful) से भरा अनुभव।

लिपस्टिक का कम इस्तेमाल
हम जानते हैं कि आपको lipstick बहुत पसंद है लेकिन जब आप अपने साथी को किस करने वाली हों तो उससे पहले लिपस्टिक का कम इस्तेमाल करें। हो सकता है कि लिपस्टिक लगे होठ (Lipstick lips) आपके साथी को लुभाते हों लेकिन निश्चित ही वह अपने मुंह के भीतर lipstick पसंद नहीं करेगा।

शेव करें
कई महिलाओं को दाढ़ी वाले partner के साथ किस करना पसंद नहीं होता क्योंकि किस करते वक्त दाढ़ी चुभने लगती है। ऐसे में हमेशा किस करने से पहले shave जरूर करें।

आराम से करें
अगर यह आपका पहला kiss है तो बहुत जल्दबाजी न करें। अपनी साथी के साथ french kiss ट्राई न करें। अगर आपके नए पार्टनर के साथ आपका पहला kiss है तो ध्यान रखें कि आपके हाथ एक limit के आगे न जाएं।

स्वार्थी मत बनिए
किसिंग बहुत आनंददायक है लेकिन थोड़ा संवेदनशील (Sensitive) बनिए। हो सकता है कि जिसे आप kiss कर रहे हैं, वह आपके जितना enjoy न कर रहा हो। इसलिए सावधानी बरतिए और केवल अपने बारे में मत सोचिए।

Comments

Popular posts from this blog

Good Morning GIFs & Images For Whatsapp & Facebook Message, Status & DP

Good Morning GIFs & Images For Whatsapp & Facebook Message, Status & DP Good Morning GIFs & Images For Whatsapp Good Morning Images For Whatsapp Good Morning Images For Facebook Good Morning Images For Whatsapp & Facebook

Good Morning gif

Good Morning is special wish for every people know.Good Morning every day is new beginning & new life everyday.Good Morning pictures can be used in Facebook,whats app,twitter etc.Good Morning wish is love able to every people.

One Day To Go For Happy New Year gifs

Upbeat new year welcome card 2018 for friends,lover & darling. The New Year is the season of unfurling skylines and the acknowledgment of dreams, may you rediscover new quality and collect confidence with you, and have the capacity to cheer in the basic delights that life brings to the table and put an overcome front for every one of the difficulties that may come.I wish you to say advance happy new year More ideas about New year gif,Happy new year friends, Happy new year to 2018 Everyone, Let's Hope It's An Exceptional One! ..... 365 New Days, 365 New Chances new years gif new year happy new year new years quotes new year quotes new years comments happy new years quotes happy new year 2018...